मुजफ्फरनगर. कस्बे में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने दो मकानों पर धावा बोलते हुए मकानों के अंदर रखे सोने के जेवरात तथा हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे नकाबपोश तीन बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कस्बे के मोहल्ला गडरियान निवासी ओम प्रकाश पुत्र नानक और पड़ोसी संजू पुत्र बाबूराम सोमवार रात अपने परिवार के साथ मकान में सोए हुए थे। अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक मकान में घुसकर घर के अंदर अलमारी में रखे लाखों रुपए के कीमती सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नगदी चोरी कर फरार हो गए।
सुबह होने पर पीड़ित परिवार को घर में चोरी का पता चला। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घटनास्थल की जांच पड़ताल की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जिसमें अज्ञात नकाबपोश चार फरार हो गए। दोनों पीड़ित परिवारों ने शाहपुर थाने पर चोरी की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।