मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में भाकियू नेता की कार रात में चोरी कर ली गई। चोरी कर कार ले जाते संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हो गए। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने आसपास के घरों के गेट रस्सी से बांध दिये थे, ताकि कोई बाहर न आ सके। क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का पता लगा रही है।

रात के समय चोरी की गई कार
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजड़ु के मोहल्ला जहांगीर पट्‌टी निवासी भाकियू नेता मो. शाहनवाज पुत्र इस्तखार ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार देर रात वह अपने घर पर मौजूद था। बताया कि रात में वह अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर सोया था। 31 अगस्त को सुबह उठकर जब वह नमाज के लिए मस्जिद जा रहा था तो देखा कि उसकी कार मौके से गायब थी। बताया कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार चोरी कर ली।

सीसीटीवी कैमरे में कार चोरी करते संदिग्ध सामने आए हैं। बताया कि कार को चोरी कर ले जाने का दृष्य सीसीटीवी में कैद हो गया। कार के पीछे बाइक पर सवार एक संदिग्ध भी जाता नजर आ रहा है। कार चोरी की घटना के समय भी वह कार के आसपास है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि कार चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बताया कि हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन कार नजर नहीं आई। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच भी जुटी है। बदमाशों को दबोचकर कार शीघ्र बरामद कर ली जाएगी।