मुजफ्फरनगर। नंगला मंदौड़ इंटर कालेज में सचिन-गौरव की शोकसभा के दौरान भड़काऊ भाषण समेत अन्य धाराओं में दर्ज मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दो लोग कोर्ट में पेश हुए, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान समेत अन्य लोगों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाजिरी माफी दी है।
27 अगस्त 2013 को जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल मलिकपुरा के ममेरे भाइयों सचिन व गौरव की पीटकर हत्या कर दी थी। घटना से जनपद का माहौल बिगडने लगा था। 31 अगस्त को नंगला मदौड़ इंटर कालेज में सचिन तथा गौरव की शोकसभा आयोजित हुई थी। पुलिस ने इस मामले में बिना अनुमति सभा करने, भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य धाराओं में मौजूदा केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व सांसद कुंवर भारतेन्द्र सिंह, हिंदुवादी नेता साध्वी प्राची सहित 14 लोगों के सिखेडा थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी।
इस मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल की कोर्ट में चल रही है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान पूर्व प्रमुख विरेंद्र सिंह समेत दो लोग कोर्ट में पेश हुए, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान समेत अन्य ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाजिरी माफी के दी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 सितम्बर नियत की है।