मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी सहारनपुर की स्नातक कक्षाओं की पहली मेरिट चार सितंबर को जारी होगी। मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया छह से आठ सितंबर तक चलेगी। अभ्यर्थियों को मेरिट में आने की जानकारी विवि की ओर से अधिकृत एजेंसी के माध्यम से दी जाएगी। कॉलेजों में प्रवेश की तैयारियां शुरू हो गई है।

चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एवं सहारनपुर विवि के प्रवेश समन्वयक डॉ. नरेश कुमार मलिक ने बताया कि यूजी कक्षाओं की दूसरी मेरिट 11 सितंबर को जारी होगी और इसके प्रवेश 12 से 14 सितंबर तक होंगे। तीसरी मेरिट 18 सितंबर को जारी होगी और एडमिशन 19 से 21 सितंबर तक किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से ओपन मेरिट जारी किए जाने की तिथि घोषित नहीं की गई है।

इस तरह डाउनलोड होगा ऑफर लेटर
जिन अभ्यर्थियों का नाम विवि की मेरिट में आएगा, उन्हें अधिकृत एजेंसी के माध्यम से मेसेज भेजा जाएगा। इसी मेसेज से अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से विवि की वेबसाइट से ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रवेश के लिए ये बातें ध्यान रखें अभ्यर्थी
– ऑफर लेटर, रजिस्ट्रेशन फार्म, शैक्षिक, आरक्षण एवं अन्य मूल अभिलेख, प्रमाणित छाया प्रति और फोटो के माध्यम से निर्धारित समयावधि में प्रवेश ले सकते हैं।
– प्रथम वरीयता महाविद्यालय में अगर अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेता है तो इसके बाद ओपन मेरिट में सिर्फ सीट रिक्त होने पर ही एडमिशन मिलेगा।
– किसी भी मेरिट की समय सीमा समाप्त होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
– अभ्यर्थी की ओर से दी गई सूचना अगर गलत मिलती है तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
– आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रमाणपत्र जमा कराना अनिवार्य रहेगा।