नई दिल्ली। हांगकांग के खिलाफ मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 40 रनों से मैच जीता दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए केवल 42 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी की और टीम को 192 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। विराट ने 44 गेंदों पर 59 तो सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। मैच के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने एक दूसरे से खुलकर इस पारी के बारे में बात की। बीसीसीआइ ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें ये दोनों उस साझेदारी और उस वक्त अपनी प्लानिंग को लेकर बात कर रहे हैं।
विराट ने सूर्या की तारीफ की और कहा कि ‘मैंने उनकी बल्लेबाजी को खूब एंज्वॉय किया।’ उन्होंने कहा कि ‘उनकी बल्लेबाजी पहले भी कई बार देखी थी लेकिन इतने नजदीक से पहली बार देखने को मिला। मैं पूरी तरह से स्तब्ध था।’ इस बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘विराट के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया।’ उन्होंने कहा कि ‘मेरी कोशिश यही थी कि जिस तरह से मैं खेलता हूं, मैंने वही किया।’ सूर्या ने कहा कि उन्हें दूसरे एंड पर खड़े विराट से काफी मदद मिली।
आखिरी ओवर में चार छक्के लगाने पर विराट ने सूर्या से पूछा कि क्या आपके दिमाग में 6 छक्का लगाकर दूसरा भारतीय बनने की बात चल रही थी तो इसपर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की लेकिन फिलहाल इस रिकॉर्ड के साथ युवी पा का ही रहने दें।
सूर्या ने जब विराट से मैच में उनके अप्रोच के बारे में पूछा था उनका कहना था कि उन्होंने सिंपल प्लानिंग के साथ बल्लेबाजी की। ब्रेक के बाद लौटे विराट ने कहा कि वह मानसिक रूप से फ्रेश महसूस कर रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी को एंज्वॉय कर रहे हैं।
सूर्यकुमार की शानदार पारी के बाद विराट कोहली ने पवेलियन लौटते समय उनका झूककर अभिवादन किया था। इसको लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “यह एक बहुत ही दिल को छू लेने वाला भाव था। मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। मैं उन्हें देख रहा था कि वह आगे क्यों नहीं जा रहे हैं। बाज में मैंने उनसे साथ चलने का आग्रह किया। वह काफी अनुभवी हैं।’