मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के गांव दतियाना में शमशान की भूमि पर पानी की टंकी के लिए बोरिंग तथा वाटर ओवरहैड टैंक का निर्माण कराने के विरोध में दलित समाज के लोगों ने धरना दिया। डीएम कार्यालय पर धरना देते हुए लोगों ने कहा कि ग्राम प्रधान दलित समाज के लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा का रहा है। आरोप लगाया कि जब भी गांव या आसपास भूमि की आवश्यकता होती है तो जानबूझकर दलित समाज के काम आने वाली भूमि काे उसके लिए चिन्हित किया जाता है।
डीएम कार्यालय पहुंचे दतियाना गांव के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। भीम आर्मी नेता उपकार बावरा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को दिये गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव में बस स्टैंड के समीप अनुसूचित जाति के 65 वर्ष पुराने खत्ते हैं। आरोप लगाया कि उन पर ग्राम प्रधान अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। गांव में जहां पर शमशान की भूमि है वहां पर पानी की टंकी के लिए बोरिंग भी करवा दिया है। तालाब भी शमशान की भूमि में ही है। इस तरह के कार्यो के लिए गांव में बहुत सी भूमि पड़ी हुई है, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया जा रहा। डीएम से मांग की गई कि मामले की जांच कराकर शमशान भूमि को खाली कराया जाए। पूजा, ममता, प्रवीण कुमार, देवीराम, राजपाल, प्रवेश कुमार आदि शामिल रहे।