मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में विशेष समुदाय के युवक की दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। बताया गया कि बहसूमा में कपड़े की फेरी करने वाले बाइक सवार युवक की झुनझुनी नहर पटरी पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंचौली थाना क्षेत्र के बिसौला निवासी शहजाद पुत्र शकीजान ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर कपड़े की फेरी करता है। गुरुवार देर शाम को वह रानीनगला, भंडोरा गांव में कपड़े की फेरी करने के बाद झुनझुनी नहर पटरी से वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश युवकों ने बाइक को आगे लगाकर रोक लिया। रोकने पर लूटपाट करने की कोशिश की लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिलने पर उसकी टोपी उतार कर फेंक दी।
इसके बाद युवकों ने उसकी गर्दन काट कर नहर में फेंकने की धमकी दी। इसके बाद उनमें से एक युवक ने इसको मुल्ले कहते हुए कैंची निकालकर उसकी दाढ़ी काट दी। हालांकि उन्होंने उसके साथ कोई लूटपाट नहीं की। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
वहीं जानकारी मिलने के बाद पहुंचे सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बाद में पीड़ित की तहरीर पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने व मारपीट के आरोप में अज्ञात चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं शुक्रवार दोपहर में इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने पीड़ित को नहर पटरी पर बुलाकर दोबारा से घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। लेकिन घटनास्थल के आसपास कहीं भी कटे हुए बाल बरामद नहीं हुए। मामला दो समुदाय से जुड़ा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर महावीर सिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।