मुजफ्फरनगर। गांव मलपुरा में पत्नी द्वारा बेवफाई करने पर एक युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लील समाप्त कर ली। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है मामला
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा निवासी दंपत्ति जगपाल व सरोज ने रोते-बिलखते हुए बताया कि उसके बेटे राघव की शादी चार साल पहले रुड़की क्षेत्र के गांव गाधोबोरा निवासी युवती के साथ हुई थी। आरोप है कि उनकी पुत्रवधु रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव इंचौडा निवासी युवक से बातचीत करने लगी। जिसके चलते बीते सप्ताह वह आरोपित युवक के घर चली गई थी, स्वजन उसे समझा-बुझाकर घर ले आए थे।
बीते बुधवार को पुत्रवधु अपने मायके गई थी जहां से उसने गुरुवार को बेटे राघव को फोन करके अपने पास बुला लिया तथा वहां से इंचौडा गांव से अपने सामान का बैग लाने को कहकर उनके बेटे को बहलाकर बाइक से वहां ले गई तथा वापिस आने से मना कर दिया और आरोपित युवक के घर ही रह गई। उनका बेटा शाम को घर आया और रात्रि में घर में फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह उन्हें घर में मृत मिला।
घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पत्नी के प्रेमी के साथ रहने पर युवक के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।