मुजफ्फरनगर। जर्जर हो चुके 200 परिषदीय विद्यालयों के भवनों को जिला बेसिक शिक्षा विभाग अब जीमनदोह करने जा रहा है। विभाग को विद्यालयों को ध्वस्त करने के लिए नगर व देहात खंड शिक्षा अधिकारियों ने सुची विभाग को सौंप दी है। इन विद्यालयों के भवन जर्जर अवस्था में होने के चलते बच्चे डर के साए में विद्यालयों में पहुंचकर पढ़ाई कर रहे थे। विद्यालयों को ध्वस्थ होने से विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे विद्यालयों में भेजा जाएगा।
प्रदेश सरकार प्रदेश भार में विद्यालयों की कायाकल्प करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी के चलते खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने अपने ब्लाक से 200 जर्जर भवनों की सूची भी विभाग को सौंप दी है।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग के जिला स्वनयक दीपक कुमार ने बताया कि जनपद में नगर क्षेत्र में 7 जर्जर विद्यालयों को ध्वस्त किया जाएगा। वहीं देहात क्षेत्र में 193 जर्जर हो चुके विद्यालयों को जीर्णोद्धार किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 991 परिषदीय विद्यालय हैं। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालयों का आधुनिकरण का कार्य चल रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि जनपद में कुल 991 परिषदिय विद्यालय हैं, जिसमें से कुल 200 विद्यालयों को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर से निलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद विद्यालयों को ध्वस्त किया जाएगा।