मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने गुरुवार रात क्राइम मीटिंग में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये।

एसएसपी ने अपराध नियंत्रण और उनके अनावरण के संबंध में सख्त निर्देश दिये।महिला संबंधित अपराधों में की गई कार्यवाही की भी की समीक्षा एसएसपी ने की। उन्होंने कहा महिला संबंधित अपराध में लिप्त अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाए। रोजाना सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाएंगे औऱ असामाजिक तत्वो पर नजर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।