नई दिल्ली। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. जब कोहली अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. विराट कोहली सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं. इसी क्रम में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की एक फोटो शेयर की, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने एक कमेंट कर दिया, जिस पर फैंस उन्हें घेरने लगे. इसके बाद कोहली ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि माई. इसके बाद इस फोटो पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लकी इंसान हो, दोस्त.’ वॉर्नर को यह कमेंट करना भारी पड़ गया और कुछ और मायने निकालने लगे. वॉर्नर के कमेंट से फैंस इतने नाराज हो गए कि उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

नाराज फैंस ने डेविड वॉर्नर से अपने कमेंट पर सफाई देने के लिए कह दिया. इसके बाद वॉर्नर ने कमेंट में रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘हम बहुत भाग्यशाली हैं हमारे पास सपोर्टिव वाइफ हैं.’ वहीं, दूसरे यूजर को रिप्लाई देते हुए वॉर्नर ने लिखा कि यह कहावत है, जो हम ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल करते हैं. जैसा अगर मैं कहूं कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे साथ कैंडिस वॉर्नर है. इसलिए जब हम दूसरो को कहते हैं, हम कहते हैं आप लकी हो मेट.

फैंस के डेविड वॉर्नर को ट्रोल करने के बाद विराट कोहली उनके बचाव में उतरे और फैंस की क्लास लगाई. कोहली ने अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया. विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर को रिप्लाई देते हुए लिखा कि मैं जानता हूं मेट. विराट कोहली इस समय एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी.