मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर डीएम चन्द्रभूषण सिंह तथा एसएसपी विनीत जायसवाल ने बुढाना तहसील पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन निस्तारण कराया। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को भी इस मामले मे निर्देशित किया कि समस्याओं तथा शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय सीमा में कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि निस्तारण में विलंब पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराध एवं ठगी के बारे में जानकरी देते हुए उनसे बचने के उपाय बताए।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम चन्द्रभूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल तथा राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अधिकारिों ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस के मामले में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर तहसील दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं को एसएसपी विनीत जायसवाल ने साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया। बुढाना तहसील पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में सीएमओ, एसडीएम, तहसीलदार, सीओ आदि शामिल रहे।