नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में सुपर 4 के मुकाबले 3 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की मांग उठ रही है. टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठ रही है जो शुरुआती दोनों मैचों में फ्लॉप रहा है.
लगातार मौकों को किया बर्बाद
रोहन गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 पर बात करते हुए आवेश खान के लिए कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा, इसमें कोई शक नहीं है. मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि आवेश ने अब तक क्या किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स के दिमाग में और ज्यादातर लोगों के दिमाग में यह चल रहा है कि इस समय टीम इंडिया की फर्स्ट प्लेइंग 11 में फिट नहीं बैठते हैं.’
एशिया कप में अभी तक का प्रदर्शन
आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में 19 लुटाए थे और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया था. वहीं आवेश खान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 13.25 की इकॉनमी से 53 रन खर्च किए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. आवेश खान इस मैच में टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए. एशिया कप 2022 में उन्हें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद जगह मिली है.