मुजफ्फरनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक भवन, लखनऊ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित भी किया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री सन्दीप सिंह एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा गुलाब देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का जिला पंचायत के सभागार में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत डॉक्टर वीरपाल निर्वाल मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी इंसान के जीवन में शिक्षक का रोल बेहद अहम होता है, वो शिक्षक जरूरी नहीं है कि आपके स्कूल, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान के हों, बल्कि एक शिक्षक आपके अभिभावक, दोस्त, भाई-बहन कोई भी हो सकता है जो आपके पथ-प्रदर्शक के रूप में काम करता है, तथा देश और समाज को बेहतर बनाने में एक शिक्षक बड़ी अहम भूमिका अदा करते हैं। उन्होने कहा कि देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस, हर साल 5 सितम्बर को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।

मुख्य विकास अधिकारी कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है, शिक्षक समाज के रीढ़ की हड्डी हैं। आज इस सभा में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसने गुरू से ज्ञान न लिया हो यह ज्ञान कितना महत्वपूर्ण है, इसे शब्दों की परिधि मे बांध पाना नितान्त कठिन है। इन्हें हर स्तर पर आदर और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हमारे देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारा और सद्भाव की भावना विकसित हो।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक जो आज सम्मानित हो रहे हैं यह उनका दायित्व है कि वे अपने विद्यालय के अन्य अध्यापकों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही साथ अपने सहयोगियों को भी इस बात की प्रेरणा दें कि वे भी अपने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनायें।

इसके अलावा जिले के अन्य सभी शिक्षण संस्थानों पर भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया गया। इस अवसर पर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।