मुजफ्फरनगर. बीतीरात चोरों ने रसूलपुर गढ़ी गांव में जमकर आतंक मचाते हुए एक ही रात्रि में दो घरों से करीब सात लाख रुपयों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली।

शनिवार की रात्रि में मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर गढ़ी में चोरों ने एक ही रात्रि में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए ग्रामीण कामिल पुत्र सुभान व इसराकत पुत्र खिलाफत के घर में घुसकर यहां सेफ अलमारी व सन्दूक में रखे करीब 7 लाख रुपये के जेवर व 15 हजार की नकदी चोरी कर ली। सबसे पहले चोर ग्रामीण कामिल के घर मे छत के रास्ते से घुसे,जहाँ से करीब साढ़े पांच लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद चोर पड़ोसी इसराकत के घर में छत के रास्ते प्रवेश कर गए तथा यहाँ से चोरों ने करीब डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 15 हज़ार की नकदी चोरी कर ली। करीब तीन घण्टे दोनों घरों में मौजूद रहे। किन्तु पीड़ित परिवारों के सदस्यों को इसकी भनक नही लगी।

दोनों पीड़ित परिवारों को सवेरा होने पर चोरी की जानकारी लगी। एक रात में दो मकानों में चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली। एक ही रात्रि में दो घरों में चोरी होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।पीड़ित कामिल की तहरीर पर पुलिस ने सुभान ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।