नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ एक हार ने टीम इंडिया के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के समीकरण को उलझा दिया है। अब टीम इंडिया को अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे जिसकी शुरुआत उसे श्रीलंका के खिलाफ करनी होगी। श्रीलंका ने एशिया कप की शुरुआत भले ही अच्छे तरीके से न की हो लेकिन उसके बाद उसने दो मैचों में 180 से ज्यादा का स्कोर चेज कर दिखाया है कि युवा खिलाड़ियों से सजी श्रीलंका की टीम कमजोर नहीं है।
टीम इंडिया को श्रीलंका के इसी युवा टीम से सावधान रहने की जरुरत है और यदि डिफेंडिंग चैंपियन को आगे का सफर तय करना है तो उसे हर हाल में जीतना होगा। टीम इंडिया जिस फॉर्म है उसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। पिछले मैच में रोहित और राहुल की जोड़ी भी रंग में नजर आई थी। विराट कोहली भी फॉर्म में आ गए हैं। पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो सूर्यकुमार यादव भी अच्छे लय में हैं। यदि आप भी भारत और श्रीलंका के बीच इस रोमांचक मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
कब होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच 6 सितंबर, मंगलवार को होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
कितने बचे शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा।
कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है। यदि आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो आप डीडी स्पोर्ट्स पर यह मैच देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।