मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा मुकाबला खत्म होने का दावा करते हुए अपने प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल की एकतरफा जीत का दावा कर रही है, लेकिन विपक्ष इस पद के लिए अपनी दौड खत्म करने के लिए तैयार नहीं है।
अब इस कोशिश में विपक्षा को भारतीय किसान यूनियन का बडा साथ मिला है। सिसौली में जिला पंचायत सदस्यों के साथ भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा को पटखनी देने की रणनीति बनाई।
बडी बात यह रही कि इस बैठक में खुद केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के तहेरे भाई तथा जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र बालियान भी मौजूद रहे। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर