मुजफ्फरनगर. अखिलभारत हिंदू महासभा के 15 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में लापरवाही गुंडागर्दी एवं नकली दवाइयों का सिलसिला लगातार जारी है, जिस कारण महिला अस्पताल में अब तक एक दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

18 अगस्त 2022 को महिला चिकित्सालय मे महिलाओं के ऑपरेशन के किए गए, जिसमें से तीन महिलाओं को हालत नाजुक बताकर मुजफ्फरनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां पर ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण दो महिलाओं की मृत्यु हो गई। बाकी तीन महिलाओं को जो मेरठ रेफर किया गया था उनकी भी मृत्यु मेरठ जाकर हो गई।

इसके बाद तुरंत ऑपरेशन थिएटर को तुरंत बंद कर दिया गया और संबंधित अनेक कर्मचारियों का ट्रांसफर दूसरे जनपदों में कर दिया गया, जिसकी शिकायत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी से की गई, लेकिन सीएमओ द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर अखिलभारत हिंदू महासभा का 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य से मिला और मुजफ्फरनगर के सरकारी अस्पताल में हो रही गुंडागर्दी अंधेर गर्दी के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा।

उप मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अखिलभारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कश्यप, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जनार्दन दुबे, महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साक्षी वर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ योगेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री एडवोकेट नीलम देवी, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सचिन कपूर जोगी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, कानपुर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, इटावा जिला अध्यक्ष सुधीर कौशल आदि शामिल रहे।