मुजफ्फरनगर। लंबे समय से गैस आपूर्ति का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को अब राहत मिल सकती है। थानाभवन से शहर के ट्रांसपोर्टनगर के लिए मुख्य गैस पाइप लाइन में गैस छोड़ दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की टीम रोजाना एक सौ घरों में आपूर्ति बढ़ाएगी।

आईजीएल के मदर सेंटर शामली के थानाभवन से आपूर्ति वाया चरथावल होते हुए शहर के ट्रांसपोर्ट नगर तक शुरू कर दी गई है। गैस कंपनी ने पहले थानाभवन से चरथावल तक सप्लाई शुरू की थी, जबकि मंगलवार को ट्रांसपोर्टनगर तक पाइप लाइन में गैस छोड़कर जांच की गई। आईजीएल के प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि पाइप लाइन ठीक मिली है। थानाभवन से सीधे शहर में सप्लाई शुरू हो गई है। वर्तमान में शहर के करीब 2350 घरों में गैस की आपूर्ति की जा रही है। शहर में आपूर्ति के लिए रोजाना एक सौ घरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

अब तक दिए जा चुके हैं 28 हजार कनेक्शन
शहर की 15 कॉलोनियों में अब तक करीब 28 हजार घरों की रसोई तक पाइप लाइन बिछा दी गई है। लेकिन आपूर्ति की बात करें तो सिर्फ 2350 घरों में हो रही है। इसकी बड़ी वजह यह थी कि गैस को गाड़ियों की जरिए ट्रांसपोर्टनगर तक लाया जा रहा था, जबकि अब पाइपलाइन के जरिये आएगी।

सीएनजी पंपों पर शुरू होगी ऑनलाइन सप्लाई
अभी तक जिले में सिर्फ चरथावल में ही ऑनलाइन सीएनजी पंप संचालित है। ट्रांसपोर्टनगर तक गैस पहुंचने के बाद जल्द ही अन्य ऑनलाइन पंपों तक भी सप्लाई शुरू हो जाएगी।