गांधीनगर। गुजरात युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह वाघेला मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. विश्वनाथ सिंह वाघेला ने कुछ दिन पहले ही गुजरात युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. विश्वनाथ सिंह वाघेला बीजेपी की गुजरात इकाई के गांधीनगर स्थित मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए. गुजरात में इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विश्वनाथ सिंह वाघेला का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
बीजेपी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक विश्वनाथ सिंह वाघेला और युवा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं के अलावा विनय सिंह तोमर और निकुल मिस्त्री समेत एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के नेताओं का एक समूह पार्टी में शामिल हुआ. बीजेपी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष गोरधन जदाफिया ने इनका पार्टी में स्वागत किया गया.
गौरतलब है कि वाघेला ने पांच सितंबर को राहुल गांधी के गुजरात दौरे से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. विश्वनाथ सिंह वाघेला ने कहा कि कांग्रेस में कई युवा नेता पार्टी में ‘समूहवाद’ और ‘भाई-भतीजावाद’ के कारण नाखुश थे. विश्वनाथ सिंह वाघेला ने कहा, ‘‘मेरे जैसे लोग हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के योगदान के कारण उसमें शामिल हुए थे. लेकिन, समय के साथ कांग्रेस पार्टी बहुत बदल गई है.’’ बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब कांग्रेस नेता सरदार पटेल जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों का नाम तक नहीं लेते हैं. किसी भी सुधार के बजाय, कांग्रेस की छवि खराब हो रही है.’’