मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन हटते ही शहर के कई इलाकों में चलाए गए सघन विद्युत चैकिंग अभियान के दौरान नौ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकडे जाने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि सुजडू और खालापार के क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने के लिए चैकिंग अभियान अधिशासी अभियंता पंकज कुमार के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी प्रणव चैधरी, राजेश कुमार 66केवी बिजली घर व अन्य लाइन स्टाफ के साथ चलाया गया। इसमें 9 व्यक्तियों को सीधे बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 में प्राथमिकी विद्युत थाने में दर्ज करा दी गयी है। अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल वी के मिश्र के निर्देशानुसार अगले 3 माह तक गहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और बिजली चोरां को बख्शा नहीं जाएगा।