मुजफ्फरनगर. एसटीएफ की बहादुरगढ़ टीम ने हरियाणा व उतर प्रदेश के अतिवांछित गैंगस्टर हुसैन अब्बास उर्फ टीपू निवासी मुजफ्फरनगर यूपी को साथी सहित गिरफ्तार किया है। टीपू पर दिल्ली और हरियाणा में करीब 21 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व डीएसपी सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में एसटीएफ प्रभारी विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित गैंगस्टर हुसैन अब्बास उर्फ टीपू को उसके साथी वासिद उर्फ मोंटी निवासी सागरपुर दिल्ली को बालौर चौक से दो अवैध आटोमेटिक पिस्टल सहित काबू किया। एसटीएफ टीम में शामिल तेजबीर सिंह, गोरखा मलिक, रणदीप व संदीप ने इनके कब्जे से दो आटोमैटिक अवैध पिस्टल बरामद किए हैं।
टीपू के विरुद्ध बहादुरगढ़ सदर थाना में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, हिसार के नारनौंद थाना में हत्या के प्रयास, यूपी के मंसूरपुर थाना में मारपीट, गुंडा एक्ट के दो मुकदमे, वसूली, मुज्जफरनगर सिविल लाइन थाना में लूट के दो मुकदमों के साथ संपत्ति हड़पने, अवैध हथियार रखने, नई मंडी में लूट का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, थाना कोतवाली में वसूली और हत्या के प्रयास, थाना शाहपुर में लूट, डकैती और संपत्ति हड़पने, थाना सिखैड़ा में हत्या और लूट समेत करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं।