मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे के पास कार में टक्कर लगने के विवाद में तीन युवकों ने दरोगा की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दरोगा और तीनों युवकों को पुलिस थाने ले आई। घंटों गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
शास्त्री नगर निवासी दरोगा की पोस्टिंग अलीगढ़ में है। शुक्रवार देर रात दरोगा कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। तेजगढ़ी चौराहे के पास दरोगा की गाड़ी से एक वैगनआर कार में टक्कर लग गई। इस पर वैगनआर गाड़ी में सवार तीनों युवकों ने दरोगा की पिटाई कर दी। दरोगा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने वैगनआर को घेरकर तीनों युवकों को रोक लिया। दरोगा सादी वर्दी में था।
दरोगा के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। जानकारी लगने पर दोनों पक्षों के लोग भी थाने पहुंच गए। इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद कुमार गौतम ने बताया कि देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने की बात सामने आई थी। बाद में दरोगा व दूसरे पक्ष ने खुद ही समझौता कर दिया। इस मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।