सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर विकास क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया गांव में शनिवार को हो रहे प्रधान पद के उपचुनाव में बड़ा बवाल हो गया। फर्जी मतदान के आरोप को लेकर शुरू हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने आ गए।
ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके। हालात इतने बिगड़ गए कि कई थानों की पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बवाल में कई लोगों को चोटें आई हैं। एसडीएम और सीओ गांव में पुलिस के साथ जमे हुए हैं।
बता दें कि आज प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, आगरा, महराजगंज, रायबरेली, सुल्तानपुर, सीतापुर, अमेठी, बाराबंकी व बलरामपुर सहित कई जिलों में पंचायत के उपचुनाव हो रहे हैं जिसके लिए शनिवार को मतदान किया जा रहा है।
मुस्तफाबाद सरैया गांव में भी शनिवार को मतदान किया जा रहा था कि अचानक बवाल हो गया। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इस दौरान ग्रामीण भी हाथों में डंडे लेकर मौजूद रहे।