गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक डॉक्टर को हिंदू संगठनों के समर्थन की वजह से जान से मारने की धमकी दी गई है. पेशे से फिजिशियन डॉक्टर को कथित तौर पर एक अमेरिकी नंबर वाले मोबाइल फोन से धमकी भरे कॉल आए हैं. मोबाइल पर डॉक्टर को हिंदू संगठनों का समर्थन नहीं करने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा उसका सिर काट दिया जाएगा. जिस फिजिशियन डॉक्टर को यह धमकी मिली है, उनका नाम अरविंद वत्स है.
सिहानी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास दो दशकों से अपना क्लिनिक चला रहे डॉक्टर अरविंद वत्स ने सोमवार को पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से धमकी भरे कॉल आए, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स यानी अमेरिका का नंबर था. यह जानकारी सर्कल अधिकारी आलोक दुबे ने दी.
डॉक्टर वत्स ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें पहली बार 1 सितंबर की रात को कॉल आई थी. उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया क्योंकि वह सो रहे थे. वत्स ने शिकायत में कहा कि उन्हें 7 सितंबर को फिर से उसी नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने उन्हें हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.