इंदिरापुरम।  अभयखंड चौकी क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी निवासी सतीश मलिक के फ्लैट से किसी अंजान व्यक्ति ने 50 हजार रुपये की नकदी और गहने चोरी कर लिए। नौ मार्च को जब वह परिवार के साथ पंजाब से लौटे तब उन्हें घर में चोरी होने का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को तहरीर देकर सतीश मलिक ने बताया कि छह मार्च को वह परिवार के साथ पंजाब गए थे। उसी दिन उनके फ्लैट पर कुरियर कंपनी की तरफ से एक डिलीवरी बॉय गया था। उन्होंने डिलीवरी बॉय को वापस भेज दिया था। बताया कि नौ मार्च को जब वह घर लौटे तो देखा कि घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी और तीन सोने की चेन गायब थी। उन्होंने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज कराया।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। छह मार्च से पहले भी पीड़ित घर से बाहर गए थे। उस दौरान भी चोरी होने की आशंका है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।