मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना के पास बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गांव गढी दुर्गनपुर निवासी शिवम व दीपक निवासी गढी गौरवान बाइक पर सवार होकर हडौली से पीनना की तरफ होते हुए आ रहे थे। पीनना के पास उनकी बाइक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। दीपक को भी चोटे आयी है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।