मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने करीब चार करोड रुपए के वेतन और एरियर का भुगतान न होने पर हडताल करने की चेतावनी दी तो नगर पालिका प्रशासन में हडकम्प मच गया। कर्मचारियों ने ईओ का घेराव भी किया। इन्होंने कर्मचारियों की मौजूदगी में लेखाकार को तलब करते हुए वेतन और एरियर की पत्रावली पर हस्ताक्षर कर दिए। वहीं नगर मजिस्ट्रेट ने भी वेतन और एरियर के भुगतान पर अपनी स्वीकृति दे दी।
पालिकाध्यक्ष के वित्तीय अधिकार को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जिस कारण नगर पालिका के अधिकांश कार्य अधर में लटके हुए है। उधर नगर पालिका के कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों का करीब चार करोड का वेतन और एरियर का भुगतान भी नहीं हुआ। अगस्त माह का वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी काफी परेशान थे। सोमवार को स्वायत्त शासन कर्मचारी महांसघ अध्यक्ष गोपाल त्यागी और महामंत्री तनवीर आलम व सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ईओ का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गोपाल त्यागी ने कडी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 सितम्बर तक वेतन और एरियर का भुगतान नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी काम बंद कर हडताल करेंगे।
इस चेतावनी से पालिका प्रशासन में हडकम्प मच गया। ईओ ने लेखाकार को तलब किया और वेतन व एरियर का भुगतान करने के निर्देश दिए। इस बीच लेखाकार को कर्मचारियों की झडप भी हुई। ईओ ने कर्मचारियों के वेतन और एरियर के भुगतान की पत्रावली पर हस्ताक्षर कर दिए। नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार का कहना है कि कर्मचारियों का वेतन और एरियर का भुगतान कर दिया गया है।