मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र में देर रात एक गाडी में सरकारी राशन भरा मिलने पर हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने राशन पकड लिया ओर इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की छानबीन करने के लिए पूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत में देर रात एक गाडी में सरकारी राशन भरा हुआ देखकर लोगों का माथा ठनका। धीरे-धीरे चर्चा फैली तो ग्रामीणों ने राशन से भरी गाडी को पकड लिया ओर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में ले लिया।
रविवार को देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद सोमवार को पूर्ति विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी में भरे राशन की जांच पड़ताल की, साथ ही डीलर का स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया। अनिल कुमार ने बताया कि गाडी में करीब 35 कुंतल राशन लदा था। फिलहाल यह राशन समोली गांव के डीलर की सुपुर्दगी में दिया गया है। उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर हर महीने इसी तरह से रात के अंधेरे में राशन को बाजार में बेचने जाता है।