मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार थाना क्षेत्र में प्रेमी के धोखे का शिकार होकर मौत को गले लगाने वाली युवती का शव पुलिस घटना के करीब 24 घंटे बाद भी तलाश नहीं कर पाई है। युवती के शव की तलाश के लिए मेरठ से 8 गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है।
उल्लेखनीय है कि छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी अभिषेक का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती लगातार अभिषेक से शादी की जिद कर रही थी, जिससे अभिषेक तंग आ गया था। आरोप है कि अभिषेक ने युवती को अपने घर बुलाया जहां दोनों ने एक साथ मरने की योजना बनाई। अभिषेक ने युवती को सल्फास खिला दिया, जिसके कारण युवती की मौत हो गई। साथ जीने मरने की कसम अभिषेक ने कुछ ही मिनटों में भुला दी। इसके बाद अभिषेक ने युवती के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इसमें उसने अपनी मौसी के बेटे को भी शामिल किया।
दोनों मिलकर युवती का शव भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली निरगाजनी झाल में फेंक आए। घटना का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस युवती के शव की तलाश में जुटी हुई है, मगर अब तक युवती के शव का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने युवती के शव की तलाश के लिए मेरठ पीएसी से आठ गोताखोरों की टीम भी बुलाई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली थे।