मुजफ्फरनगर। मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जनपद में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उनके द्वारा डीएम सहित संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। हुई। बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह सहित संबंधित अधिकारी जनपद के एन०आई०सी० में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

बैठक में मुख्य सचिव द्वारा लम्पी त्वचा रोग बीमारी, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के अंतर्गत हर घर जल जल जीवन मिशन, कृषि विभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत की जा रही डाटा फीडिंग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में स्वास्थ्य उप केंद्र एवं वैलनेस सेंटर हेतु भूमि की उपलब्धता एवं संचारी रोग नियंत्रण खाद्य एवं रसद विभाग में खाद्यान्न उठान एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप कृषि निदेशक एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।