खतौली। खतौली में कोतवाली में सपा नेताओं के साथ एक मुन्शी ने अभद्र व्यवहार कर दिया। बताया गया कि झकाझक सफेद कलफदार कुर्ते पजामे पहनकर नवागत कोतवाल यशपाल सिंह से शिष्टाचार भेंट करने पहुँचे कस्बे के कुछ सपा नेताओं के साथ एक मुन्शी ने अभद्र व्यवहार कर दिया। आम चर्चा है कि अब भला इन सपाइयों को कौन समझाये कि इस सरकार में जिनकी होनी चाहिये उन्हीं की कहीं कोई पूछ नहीं हो रही, फिर ये विपक्षी किस खेत की मूली हैं। अपने अपमान से आक्रोशित सपाइयों ने सोमवार को सीओ राकेश कुमार से मिलकर मुन्शी के व्यवहार की शिकायत करके कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से कस्बे के कुछ सपा नेता नवागत कोतवाल यशपाल सिंह से शिष्टाचार भेंट करने के लिये प्रयासरत थे। बताया गया कि कार्यालय के बाहर घंटों प्रतीक्षा करने के बाद भी कोतवाल साहब से भेंट करना सपाइयों के लिये मुमकिन नही हो रहा था। रविवार को कोतवाल यशपाल सिंह से मिलने थाने पहुँचे सपा नेताओं की पहरे पर मौजूद सिपाही द्वारा कार्यालय के सामने से हटकर खड़े होने की बात कहने पर हल्की फुल्की बहस हो गयी।
आरोप है कि इससे क्षुब्ध थाने के एक मुन्शी ने सपाइयों को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। सपाइयों द्वारा विरोध करने पर मुन्शी ने यह तक कहा कि तुम इतनी बड़ी तोप नही हो। जब देखो थाने चले आते हो। इतना ही नही, बताया गया कि मुन्शी ने सपाइयों को आदि आदि उपमाओं से नवाज़कर इन पर खूब भड़ास निकाली। कमाल की बात तो यह रही कि थाना परिसर में इतना अशिष्टाचार होने के बावजूद कार्यालय में मौजूद कोतवाल यशपाल सिंह से सपाइयों की शिष्टाचार भेंट मुमकिन नही हो सकी। जिसके चलते सपाइयों को थाने से बैरंग वापस लौटना पड़ा।
विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, नगर अध्यक्ष इरशाद जाट, मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल, विभू शर्मा, अरशद मुल्तानी, विपिन गुर्जर, नईम मलिक आदि सपाइयों ने सीओ राकेश कुमार से मिलकर मुन्शी द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार से इन्हें अवगत कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। बताया गया कि इसके बाद मिले जांच कराने के आश्वासन रूपी झुनझुने को बजाते हुए सपाई अपने घरों को वापस लौट गये।