मुजफ्फरनगर। पदीय दायित्वों के निर्वहन और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के मामले में गंभीर स्तर पर लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी विनीत जायसवाल ने सख्त कदम उठाते हुए आज फुगाना थाना प्रभारी और थाने पर तैनात एक एसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस की ओवरहालिंग के साथ ही लापरवाही पर त्वरित कार्यवाही का अपना अंदाज जाहिर करते हुए पुलिस विभाग में हलचल पैदा करने वाले एसएसपी विनीत जायसवाल ने आज फिर से बेहद सख्त कार्यवाही की। उन्होंने लापरवाही के चलते फुगाना थाना प्रभारी केपी सिंह और सब इंस्पेक्टर जबर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। बताया जा रहा है कि फुगाना थाना क्षेत्र में हुए एक मामले में थाना प्रभारी की शिकायत एसएसपी को पहुंची थी, इस मामले में एसएसपी विनीत जायसवाल ने सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा से जांच कराई और इस जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर थाना प्रभारी व एसआई को लाइन हाजिर किया गया है।

कांवड यात्रा 2022 में ड्यूटी के दौरान बेहतर कार्य और यातायात प्रबंधन करने के लिए आज यातायात पुलिस के कर्मचारियों को सम्मानित कयिा गया। शुक्रवार को एसपी यातायात कुलदीप कुमार ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में कांवड यात्रा के दौरान ड्यूटी करने वाले यातायात व्यवस्था के लिए लगाये गये यातायात पुलिसकर्मियों, होमगार्ड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीओ यातायात हेमंत कुमार व यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर रूप किशोर शर्मा व टीएसआई ब्रजकिशोर शर्मा के साथ ही यातायात सिपाही इंद्रजीत व अन्य कर्मचारी उपस्थिता है।