मुजफ्फरनगर। जनपद के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि उसका कुछ समय पहले छपरौली थाना खेत्र के चांदनहेड़ी गांव के रहने वाले सचिन पुत्र राजेंद्र से फोन के माध्यम से संपर्क हुआ था, जिसके बाद युवक के साथ उसकी जान पहचान बढ़ गई और वह चांदनहेड़ी गांव में ही कुछ दिन तक युवक के पास रही। उसके स्वजन समझा बुझाकर उसे अपने साथ ले गए।
पीड़िता ने बताया कि स्वजन ने उसकी शादी उसकी सहमति से मुजफ्फरनगर के एक गांव में कर दी। शादी होने की जानकारी चांदनहेड़ी गांव के युवक को चली तो वह आग बबूला हो गया और उसके फोन पर अश्लील मैसेज व नग्न फोटो डालकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने लगा। उसने आरोपित को ऐसा करने से मना किया तो आरोपित युवक ने जान से मारने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर छपरौली देवेश कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर चांदनहेड़ी गांव के सचिन पुत्र राजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।