नई दिल्ली. डायबिटीज होने पर व्यक्ति को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. सुबह के समय आप क्या खाते-पीते इसका आपके बल्ड शुगर लेवल पर कई हद तक असर पड़ता है. हाई ब्लड शुगर शरीर को कई तरीकों से प्रभावित करती है जिसमें नसों पर प्रभाव, किडनी और दिल से जुड़ी दिक्कतें भी शामिल हैं. ऐसे में जीवनशैली से जुड़ी कुछ आम बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकते हैं.
रोजाना सुबह उठकर ब्लड शुगर लेवल्स की जांच करना फायदेमंद होता है. इससे आपको अपनी स्थिति का अंदाजा हो जाता है. दिन में 2 से 3 बार अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करना सही रहता है.
खानपान में उन चीजों को सम्मिलित किया जाता है जो आपको पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व भी दें और वजन को भी कंट्रोल में रखें. डायबिटीज में वजन का बढ़ जाना भी एक समस्या है जो कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनती है. ऐसे में वेट मैनेजमेंट जरूरी है. अपनी डाइट में पर्याप्त फाइबर शामिल करें और ग्लाइसेमिक इंडेक्स का ध्यान रखें.
डाइट में संतुलन के लिए एक बहुत ही जरूरी बात का ध्यान रखा जाता है कि खाने की मात्रा कितनी है. अपने वजन और डायबिटीज को मेंटेन करने के लिए पोर्शन कंट्रोल करें. पोर्शन कंट्रोल में थाली में कम खाना लिया जाता है और एक समय पर बहुत ज्यादा खाने से परहेज करना पड़ता है. इसके अलावा कोशिश करें कि चीजों को खाने-पीने से पहले जान लें कि वह डायबिटीज को बढ़ाने वाली हैं या नहीं.
स्वस्थ शरीर के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है और ब्लड शुगर मेंटेन करने में इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. हां, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप एकदम खाली पेट एक्सरसाइज ना करें. हल्की-फुल्की एक्सरसाइज आपको बिल्कुल फिट रखेगी.
शरीर में पर्याप्त हाइड्रेशन बनाए रखना भी जरूरी है. इसके लिए पानी पीते रहें. साथ ही, शरीर से टॉक्सिन और एक्सेस ब्लड शुगर बाहर निकलते रहें इसके लिए भी पानी पीते रहना भी जरूरी है.