मेरठ। प्रदेश के पूर्व श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला द्वारा एक बिल्डर की शिकायत करने के मामले में गाजियाबाद के अपराधियों द्वारा धमकी देने के मुख्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी ) धर्मेंद्र भारद्वाज ब्राह्मण समाज के सैंकड़ो गणमान्य लोगों के साथ एसएसपी आवास पहुंचे। भारद्वाज ने एसएसपी से जल्द गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा की इस प्रकरण का मास्टर माइंड मारुख़ को तीन दिन में गिरफ्तार किया जाय। इस प्रकरण में शामिल सभी अपराधी गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की गंभीर धारा में निरुद्ध किया जाय अगर तीन दिन गिरफ्तारी न हुई तो ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल जाएगा।
एसएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी ओर गंभीर धाराओं में निरुद्ध करने का आश्वासन दिया और कहा कि जो जांच में सामने आएगा वह भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान राजीव भारद्वाज,मायप्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, डीवी कपिल, डॉ संजीव डोगरा, ओमकार शर्मा अन्दावली आदि लोग मौजूद रहे।