नई दिल्ली। हम सभी जब भी वज़न घटाने के लिए बड़े जोश से मेहनत शुरू करते हैं। अपने आपको सही वज़न में इमेजिन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां दूर ही रहेंगी। हालांकि, कई मामलों में रोज़ एक्सरसाइज़ और हेल्दी खाने के बावजूद, हमारा वज़न कम होने का नाम नहीं लेता। जिससे हम तनाव में आने लगते हैं और अपनी ज़िंदगी को एंजाय नहीं कर पाते।

अच्छी हेल्द और मोटापे जैसी दिक्कतों को दूर रखने के लिए वज़न घटाना ज़रूरी होता है। हालांकि, सारा वक्त इसी बारे में सोचने से आपका यह सफर और मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान अपने शरीर और भूख के हिसाब से खाना खाएं और मील को स्किप न करें। साथ ही समय पर सोना और परिवार, दोस्तों के साथ समय बिताना और काम करना भी ज़रूरी है।

नूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवाकर अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए पोषण, बीमारियों, वज़न घटाने से जुड़ी ज़रूर टिप्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने त्योहारों के दौरान वज़न घटाने से जुड़े खास टिप्स शेयर किए, जिसमें उन्होंने बताया इस वक्त क्या करें और क्या न करें।

वज़न घटाने के लिए क्या करें
उतना ही खाएं जितनी भूख हो
एक्सरसाइज़ करने का वक्त निकालें
समय पर सोने की कोशिश करें
खाने और चीज़ों की बरबादी न करें
ज़िंदगी का मज़ा उठाएं। घर को वक्त देना, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं, घूमें, काम करें।

वज़न घटाने के लिए क्या न करें
सारा फोकस इसी पर न रखें।
शुरुआत में दिक्कत आ सकती है, लेकिन हार की तरह न देखें। खुद को कम से कम 3 महीना समय दें।
एक्सरसाइज़ को सज़ा न समझें।
खाना खाने को गुनाह न मानें।
अपने स्टेप्स, कैलोरी और वज़न को रोज़ाना ट्रैक न करें।