मुजफ्फरनगर। ग्राम बिरालसी में गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों के टोकन कटे होने के बावजूद भी गेहूं की खरीद न किये जाने से नाराज किसानों ने भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रोली खड़ी करके जाम लगाया और अधिकारियों से किसानों के गेंहू तुलवाये जाने की मांग की। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर व थाना प्रभारी ने किसानों से वार्ता की, लेकिन समस्या का समाधान न होने से जाम लगा हुआ है।
ग्राम बिरालसी में जाम के दौरान भाकियू नेता विकास शर्मा ने गेंहू क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारियों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पन्द्रह दिनों से गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों के टोकन कटे हुए थे। टोकन लेकर किसान प्रतिदिन क्रय केंद्र के चक्कर काट रहे थे, लेकिन गेहूं क्रय केन्द्र के कर्मचारियों ने किसानों के गेहूं खरीदने से इंकार दिया था। किसानों का आरोप है कि सरकार की दोगली नीति के कारण किसान आज भूखमरी के कगार पर है और सरकार वादा करके भी जानबूझकर किसानों का गेहूं खरीदना नहीं चाहती है ताकि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम न मिल सके।
जाम की सूचना पर थाना प्रभारी एमपीसिंह संग पहुंचे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने किसानों से वार्ता की और किसानों के गेंहू को मुजफ्फरनगर मंडी गेंहू क्रय केंद्र पर तुलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन किसानों की जिद है कि उनका गेंहू बिरालसी क्रय केंद्र पर ही तुले। समस्या का हल न निकलने पर, किसानों ने जाम खोलने से इंकार कर दिया है।
भाकियू नेता विकास शर्मा ने चेतावनी दी कि जब तक किसानों का गेंहू क्रय केन्द्र पर नही खरीदा जाएगा,तब तक रास्ता जाम रहेगा। जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम स्थल पर अंकुश कुमार,पप्पू राणा, अनिल कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार, जयकरण, शैंकी चौधरी, निखिल कुमार, शिवकुमार,सुधीर कुमार आदि सैकड़ों किसान मौजूद है।