मुजफ्फरनगर। जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम पूरा होने पर शुक्रवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल रूप से शपथ ली है। ग्राम प्रधानों के साथ करीब 1439 ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली है। शपथ के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया है, लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में कोविड के नियमों की अनदेखी की गई है। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संगठित 103 ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों की भी शपथ पूरी हो गई है।

शुक्रवार को कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शपथ कराई गई है। 498 ग्राम पंचायतों में से पूर्व में 395 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचत प्रधानों की शपथ पूरी हो गई थी। अब 103 ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ पूरी हुई है। बीडीओ, ग्राम सचिव आदि ब्लाक अधिकारियों के द्वारा संगठित ग्राम पंचायतों में शपथ पूरी कराई गई है।

शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक हुई है। नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाने के लिए ब्लाक स्तर से लेपटाप आदि की व्यवस्था कराई गई। 103 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपनी अपनी ग्राम पंचयतों में ही शपथ ली है। इस दौरान काफी ग्राम पंचायतों में शपथ के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया है, लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में कोविड के नियमों की धज्जियां उडाते हुए शपथ कराई गई है। कुछ की ग्राम पंचायतों में शपथ के दौरान कोविड के नियमों का पालन किया गया है।