मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में गांव मखियाली की प्रधान को बेहोश कर दो बदमाश लाखों के जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एसएसपी विनीत जायसवाल ने ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना का अंजाम दिया। दो बदमाश ग्राम प्रधान मखियाली वीना कश्यप पत्नी स्व. जोनी कश्यप के घर में घुस आए। दोनों ने ग्राम प्रधान से किसी राशन कार्ड पर हस्ताक्षर कराने का बहाना बनाया।

जैसे ही प्रधान ने हस्ताक्षर करने के लिए राशन कार्ड मांगा तो एक बदमाश ने ग्राम प्रधान को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। ग्राम प्रधान वीना कश्यप ने बताया कि उसे बेहोश कर दोनों बदमाश घर में रखे करीब 10 तोला सोने के जेवरात तथा बच्चों की गुल्लक में रखी नगदी सहित 70 हजार से अधिक रुपया लूटकर फरार हो गए।

बदमाश जाते समय ग्राम प्रधान के मोबाईल से सिम भी तोड़कर चले गए। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर रही है। बदमाशों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सोने के जेवर तथा 70 हजार रुपये की नगदी गायब होने की बात बताई गई है।

ग्राम प्रधान मखियाली से लूट की खबर पाकर एसएसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी लूट की जानकारी ली। जिसके बाद क्राइम ब्रांच तथा नई मंडी थाना पुलस ने बदमाशों की तलाश में दबिश दी।