गोरखपुर। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा तथा स्क्रूटनी परिणाम में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। निर्देश के तहत इसके लिए कोषागार में परीक्षा शुल्क एक अक्टूबर तक जमा होंगे। तीन से दस अक्टूबर तक शुल्क विवरण और आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसी प्रकार वर्ष 2022 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट परीक्षा तथा स्क्रूटनी परिणाम में सफल परीक्षार्थियों को भी 11वीं में प्रवेश को लेकर अग्रिम पंजीकरण कराने मौका दिया गया है। 11वीं के परीक्षा शुल्क भी एक अक्टूबर तक जमा होंगे और तीन से दस अक्टूबर तक शुल्क विवरण और आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

इसी तरह बोर्ड परीक्षा 2022 के दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और स्क्रूटनी परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 2023 की बोर्ड परीक्षा में आवेदन पत्र भरे जाने के लिए अवसर दिया गया है। इनके लिए भी उपरोक्त समय सारिणी ही निर्धारित की गई है।

बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा तथा स्क्रूटनी परिणाम में उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को फार्म भरने का एक और मौका देते हुए समय सारिणी जारी कर दी है। संबंधित विद्यार्थी निर्धारित तिथियों तक आवेदन कर सकते हैं। – ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस।

मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय ने अपनी व्यवस्था की बेहतरी के लिए अनूठी पहल की है। विश्वविद्यालय अपनी सभी शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर कमेटियों में छात्रों को जगह दे रहा, जिससे व्यवस्था का शत-प्रतिशत छात्रोपयोगी होना सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उन कमियों को दूर किया जा सके, जिनकी जानकारी व्यवस्था में छात्रों की सहभागिता न होने से नहीं हो पाती। ऐसा कदम उठाकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों के नजीर बन रहा है।व्यवस्था में छात्रों की सहभागिता की कमेटीवार बात करें तो शिक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए बनी अलग-अलग पांच कमेटी में करीब 100 छात्रों को जगह दी जा रही है। इसके तहत खेल, साहित्यिक, तकनीकी, सांस्कृतिक और योगा कमेटी के लिए 20-20 छात्र नामित किए जा रहे।

इन कमेटियों में बीटेक प्रथम से लेकर चतुर्थ वर्ष तक के छात्रों को अवसर दिया जा रहा। शैक्षिक गतिविधि में भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में हर विभाग के बोर्ड आफ स्टडीज में दो-दो छात्रों को नामित किया गया है। इन छात्रों का चयन बीटेक तृतीय व चतुर्थ वर्ष से किया गया है। इसके पीछे विश्वविद्यालय का मकसद पाठ्यक्रम निर्माण और अध्ययन-अध्यापन की बेहतरी के छात्रों की राय जानना है। सह-शैक्षणिक गतिविधि में छात्रों की भागीदारी के क्रम में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल में 35 को स्थान पहले ही दिया जा चुका है।