मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव में युवक ने गृह क्लेश में युवक ने घेर में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।बिना पुलिस कार्रवाई के ही परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपनी पत्नी से रविवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक घेर में चला गया। कुछ देर बाद पडोस में रहने वाला एक युवक घेर से सामान लेने के लिए गया तो दंग रह गया। युवक का शव पेड से लटका हुआ था।
घटना के बाद युवक ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीण पहुंच गएं। ग्रामीणों ने पेड से लटके शव को नीचे उतारा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया। बिना पुलिस कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।