मुजफ्फरनगर। जनपद में आज एक बार फिर से बाबा का बुलडोजर गरजा। उप जिलाधिकारी सदर की अगुवाई में पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित ग्राम लालूखेड़ी में सरकारी भूमि में बनी अवैध 32 दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मुज़फ्फरनगर में
फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, 32 दुकानें ध्वस्त, देखें वीडियो <a
href="https://twitter.com/hashtag/muzaffarnagar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#muzaffarnagar</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/bulldozer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#bulldozer</a>
<a
href="https://t.co/zf8mhIPNiI">pic.twitter.com/zf8mhIPNiI</a></p>—
ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) <a
href="https://twitter.com/asbnewsindia/status/1572539016993734656?ref_src=twsrc%5Etfw">September
21, 2022</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा की अगुवाई में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित ग्राम लालूखेड़ी में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी 32 दुकानों को ध्वस्त कराया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ दुकानदार दुकानों का अधिग्रहण होने के पश्चात मुआवजा लेने के बाद भी भूमि मुक्त नही कर रहे थे, जिन्हें जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर एनएचएआई को सुपुर्द कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा के नेतृत्व में ग्राम तितावी में भी अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण तहसील सदर में बर्दाश्त नही किया जाएगा, यदि कोई भी व्यक्ति स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्य करते हुए ध्वस्तिकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।