मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खतौली पुलिस द्वारा आज हाईवे पर स्थित भंगेला चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो लग्जरी गाडियां बरामद की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार ने बताया कि वह गाड़ी चोरी करके उसे ओएलएक्स पर सस्ते दामों में बेचकर पैसा कमाते थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना बसन्तकुँज साऊथ दिल्ली, कमल पुत्र दयाचन्द निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा साऊथ वैस्ट दिल्ली, विकाश पुत्र महेन्द्र निवासी उपरोक्त तथा कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा थाना बादली जनपद झज्जर, हरियाणा के रूप में हुई।

पुलिस ने उनके कब्जे से 01 मारुती सुजुकी ब्रेजा तथा होण्डा अमेजन कार बरामद की है जिन्हे गुरुग्राम हरियाणा तथा दिल्ली से चोरी किया गया था। इस गिरोह को पकडने वाली टीम में उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना खतौली, उ0नि0 मशकूर अली, है0का0 रोशन अली, का0 कुलदीप, का0 मोहित, का0 रवि राणा तथा का0 मोहित कुमार शामिल रहे।