शामली। शामली के चौसाना क्षेत्र के गांव खेड़ीखुशनाम में नलकूप का केबिल जोड़ने खंभे पर चढ़े युवक की आपूर्ति चालू हो जाने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। खेड़ीखुशनाम निवासी 20 वर्षीय अजय पुत्र राजकुमार शुगर मिल में ट्रांसपोर्ट पर काम करता था। बताया गया कि उनके परिवार के नलकूप पर लगभग 35 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है। इस पर गांव के ही बिजलीघर पर तैनात जेई प्रेमवीर ने सोमवार को दोपहर में नलकूप की बिजली काटकर केबिल उतरवा लिया था। वहीं शाम को जब अजय घर लौटा तो उसे कनेक्शन कटने का पता लगा।

इसके बाद वह बिजलीघर पर जाकर जेई से मिला। ग्रामीणों ने बताया कि जेई ने उसे केबिल जोड़ने के लिए कह दिया। साथ ही कहा कि शटडाउन चल रहा है, खंभे पर चढ़कर खुद ही केबिल जोड़ ले। रात में करीब नौ बजे अजय खंभे पर चढ़कर केबिल जोड़ रहा था, तभी आपूर्ति चालू हो गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों ने जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर चौसाना चौकी पर तहरीर दी और उसे निलंबित करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं उठाने दिया। घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम पंकज राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हो गए।
एसडीओ ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी। उधर, जेई प्रेमवीर ने आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने केबिल जोड़ने के लिए नहीं कहा था।