मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गेहूं नहीं खरीदे जाने पर किसानों में आक्रोश है। बुधवार को गुस्साए किसानों ने महावीर चौक पर पहुंचकर विरोध किया। इस दौरान किसान वहीं पर धरना देकर बैठ गए। इसके बाद किसानों ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी करके जाम लगा दिया। किसान गेहूं की तोल कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।बता दें कि मंगलवार को गेहूं खरीद का आखिरी दिन होने पर किसानों ने नवीन मंडी के गेहूं क्रय केंद्र पर जाकर हंगामा किया था। किसानों ने तोल भी बंद करा दी थी।
वहीं सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों के नाम नोट कराकर उनके गेहूं को खरीदने का आश्वासन देकर शांत किया था। लेकिन केंद्र पर निर्धारित गेहूं की खरीद होने पर कई किसानों का गेहूं नहीं खरीदा गया था। इन्हीं किसानों ने बुधवार को शहर के महावीर चौक पर धरना दिया और गेहूं तुलवाने की मांग की है। वहीं मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने किसानों को समझाने का प्रयास किया।
गुस्साए किसान डीएम कार्यालय पर जाने की मांग करते रहे। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के बीच नोकझोक भी हुई। मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, डिप्टी आरओ सहित कई थानों की भारी पुलिस फोर्स भी पहुंची। पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेटिंग को तोड़कर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर डीएम कार्यालय कि ओर चले तो पुलिस ने जबरदस्ती किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉलियां रुकवा दीं। इसे लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया।