नई दिल्ली. हमदर्द साफी एक यूनानी टॉनिक है जिसको ‘हमदर्द लैबोरेट्रीज’ ने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करके बनाया है। इसको प्राकृतिक रूप से यूनानी फार्मूलों से बनाया गया है, जिसकी वजह से एक बहुत ही लाभदायक कुदरती टॉनिक की तरह काम करता है। इस टॉनिक का मुख्य काम आपके खून में जमा गंदगी को साफ करना है। आज हम आपको इसे बनाने में इस्तेमाल किए गए बेहतरीन इंग्रीडियंट्स के साथ इसके चमत्कारी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

हमदर्द साफी को प्राकृतिक रूप इन खास आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। जो अपने आयुर्वेदिक गुणों के कारण जाने जाते हैं और इनको मिलाकर बनाने से ही हमदर्द साफी काफी ज्यादा प्रभावशाली और लाभदायक है। इसको बनाने में मुख्य रूप से नीम, तुलसी, सनाय (सेना), चिरायता, शीशम, चंदन, गिलो, हरार, नीलकंठी, नीम, तुलसी, चोबचीनी, कीकर, कसनी, उन्नाब, रेवंदचीनी, कंदसफैद, शोरा आदि इस्तेमाल किए गए हैं।

हमदर्द साफी में जितने भी इंग्रीडियंट्स का प्रयोग किया गया है वो सभी अपने प्राकृतिक गुणों से संपन्न है। जिनमें से कुछ की आयुर्वेदिक विशेषताओं को आप इस तरह से समझ सकते हैं।

नीम: हमदर्द साफी में नीम का इस्तेमाल किया गया है, जो अपने एंटी एलर्जिक, एंटी-एजिंग, एंटिफंगल व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। जो आपको स्किन एलर्जी, फंगल इन्फेक्शन आदि से बचाता है।
तुलसी: वर्षों से तुलसी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है। इसके अंदर विटामिन ए, विटामिन सी, कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ हीलिंग का भी गुण मौजूद है।
सनाय: सनाय आपके पाचनतंत्र के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है। जो आपके पेट को साफ करके पाचनतंत्र बेहतर बनाने का काम करता है।
चिरायता: हमदर्द साफी में चिरायते की भूमिका काफी अहम है क्योंकि ये आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही ये आपके लीवर संबंधित समस्याओं को दूर करने का काम करता है।
रेवनंदचीनी: हमदर्द साफी में रेवनंदचीनी का भी इस्तेमाल खास कारण से किया जाता है। इस जड़ी-बूटी की पत्तियों का स्वाद कड़वा व हल्का खट्टा होता है। ये भी आपके इम्म्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है।

हमदर्द साफी को पीने के बाद से ही ये आपके खून के अंदर मौजूद गंदगी को साफ करने का काम शुरू कर देता है। इसमें मौजूद नीम आपके खून की गंदगी को मुख्य रूप से साफ करके आपको सभी तरह की स्किन संबंधित बीमारियों से बचाने का काम करता है। साथ ही इसमें मौजूद चिरायता आपके खून को टॉक्सिन मुक्त बनाता है, सनाय(सेना) आपके पेट को साफ रखने का काम करती है और इसमें मौजूद तुलसी आपकी स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद करती है। हमदर्द साफी का रोजाना सेवन करने से आपको स्किन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही ये आपके स्किन को खूबसूरत बनाए रखता है।

हमदर्द साफी को आप पानी के साथ पी सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास में पानी लीजिए। इसमें अब 2 चम्मच साफी मिलाकर पी सकते हैं। अगर आप इसका सेवन लगातार 3 हफ्ते तक नाश्ते से पहले करते हैं तो आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।

हमदर्द साफी आपके लिए काफी लाभदायक है। मुख्य रूप से इसके लाभ इस प्रकार हैं-
खून को साफ करता है।
चेहरे पर ग्लो लाता है।
कील-मुहासों से छुटकारा दिलाने का काम करता है।
स्किन संबंधित समस्याओं का प्राकृतिक समाधान के रूप में काम करता है।
पाचन को ठीक करके पेट साफ रखने में।