मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए आज तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद गए है। जिनमें भाजपा का एक व विपक्ष के दो प्रत्याशी शामिल है। भाजपा की ओर से डॉ. वीरपाल निर्वाल ने नामांकन दाखिल किया है उनका नामांकन दाखिल कराने के समय केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों प्रमुख नेता शामिल थे।
विपक्ष के सयुक्त प्रत्याशी के रुप में सतेंद्र बालियान ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के समय समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल समेत पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व अन्य विपक्ष के दिग्गज शामिल थे।
इनके बाद तीसरा नामांकन और दाखिल किया गया। विपक्ष की ओर से तहसीन बानो ने किया है। तहसीन बानो ने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन इसलिए दाखिल किया है कि यदि सत्ता के दबाव में किसी भी कारण से सतेंद्र बालियान का नामांकन निरस्त कर दिया गया तो वह चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा कि वह तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनी है और वह इस चुनाव को बहुत मजबूती के साथ लडेंगी।
जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में हार-जीत किसकी होगी इसका फैसला और अंतिम निर्णय तीन जुलाई को मतगणना के बाद ही सामने आएगा। लेकिन अभी तक राजनीतिक सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के डॉ. वीरपाल निर्वाल अपने प्रतिद्वंदियों से आगे नजर आ रहे है। जिले में जिला पंचायत के 43 जिला पंचायत सदस्य शामिल है। जिनमें से डॉ. वीरपाल निर्वाल के पक्ष में 28 सदस्य बताए जाते है हालांकि विपक्ष भी अपनी जीत का बड़ा दावा कर रहा है। विपक्ष भी बहुमत अपने पास बता रहा है।