मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव पल-पल रंग बदल रहा है। भाजपा और विपक्ष के बीच चल रही भारी रस्साकशी में विपक्षी अध्यक्ष पद प्रत्याशी तहसीन बानो की तरफ से दाखिल किया गया पर्चा जांच पड़ताल के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया गया है। नामांकन दाखिल कराने के कुछ समय बाद ही जांच के दौरान पर्चा रद्द हो जाने से विपक्ष की अध्यक्ष पद प्रत्याशी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया की गहमागहमी के बीच विपक्ष की ओर से तहसीन बानो पत्नी सईदुजमा द्वारा दाखिल कराया गया पर्चा नामांकन का समय समाप्त होने के बाद की गई जांच पड़ताल में निरस्त कर दिया गया है।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच पड़ताल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी तहसीन बानो के नामांकन में कई कमियां पाई गई, जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर सेल्वा कुमारी जे द्वारा उनके नामांकन को निरस्त कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर विपक्ष के सभी नेता कचहरी प्रांगण स्थित एडीएम एफ आलोक कुमार के ऑफिस में पहुंचे और गंभीर आरोप लगाकर हंगामा किया, लेकिन एडीएम ने अब कुछ भी करने में असमर्थता जता दी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल समेत सभी नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि आज सवेरे सबसे पहले संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी भाकियू के सत्येंद्र बालियान की तरफ से कांग्रेस, रालोद व सपा नेताओं की भारी मौजूदगी के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जिलाधिकारी के न्यायालय में जमा कराया गया था। इसके बाद विपक्ष की ओर से आजाद समाज पार्टी की जिला पंचायत सदस्य तहसीन बानो ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी के न्यायालय में बनाए गए आरओ कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया था। सबसे अंत में उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया था। नामांकन का समय समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा जमा कराये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें विपक्ष की तहसीन बानो के पर्चे में अनेक कमियां पाई गई, जिसके चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।