मुजफ्फरनगर. नोएडा के हरौला में स्थित एक पार्क में 30 वर्षीय युवक की लाश पड़ी मिली। जिस समय घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था। युवक को एक नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना फेस-वन पुलिस को सूचना मिली कि हरौला गांव के पार्क में 31 वर्षीय व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल फोन, 150 रुपए नगद और आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के आधार पर उसकी 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में हुई है। मिंटू मूलरूप से मुजफ्फरनगर के बिहार का रहने वाला है। जो मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने बताया कि मिंटू नशे का आदी था। वह सोमवार को मजदूरी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस अपने घर नहीं लौटा।

पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में मिंटू का किसी से झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद मारपीट हुई होगी। जिसके बाद लड़ाई झगड़े के चलते मिंटू की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।